sukanya samriddhi yojana :सुकन्या समृद्धि योजना क्या है और इसका लाभ कैसे उठायें –

sukanya samriddhi yojana – आज हम इस पोस्ट मे जानेंगे कि भारत में लोग girl child को पढ़ाने में ज्यादा जोर नहीं देते, क्योंकि इसमें उनका बहुत खर्चा लग जाता है और वे यह सोचते हैं कि लड़की की उम्र होने पर उसकी शादी करके दूसरे घर में भेज देंगे, तो उस पर खर्च क्यों करें।
लड़की की पढ़ाई और शादी में काफी पैसा खर्च होता है। इस खर्चे को इकट्ठा करने में या उधार चुकाने में मां-बाप की आधी से ज्यादा जिंदगी निकल जाती है। भारत सरकार ने girl child का भविष्य सुरक्षित करने के लिए sukanya samriddhi yojana की शुरुआत की है।

sukanya samriddhi yojana

Table of Contents

सुकन्या समृद्धि योजना क्या है?

sukanya samriddhi yojana,देश की बेटियों के लाभ के लिए , 22 जनवरी 2015 को पानीपत, हरियाणा में मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई भारत सरकार की एक कल्याणकारी योजना है। यह “बेटी बचाओ, बेटी पढाओ” योजना से ही जोड़ी एक योजना है , इस योजना के तहत निवेश कर माता-पिता अपनी बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक के खर्चे को आसानी से उठा सकते है। sukanya samriddhi yojana के तहत 10 वर्ष से कम आयु की बेटियों का खाता उनके माता-पिता के नाम पर ही खुलता है।

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पात्रता-

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहली शर्त यह है कि आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी बच्ची की आयु  10 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। यदि लड़की की आयु 10 साल से ज्यादा है तो इसमें आप आवेदन नहीं कर पाएंगे।
  • यह योजना का लाभ केवल बोहि अभिभावकों को मिलेंग जिसकी बेटी होगी।
  • एक परिवार को केवल 2 सुकन्या समृद्धि खाते को खोलने की अनुमति है, यानि कि एक परिवार में केवल दो ही बेटिया sukanya samriddhi yojana (SSY) योजना में लाभ ले सकती है।

sukanya samriddhi yojana योजना

Sukanya Samriddhi Yojana में कितने खाते खुलवा सकते हैं?

  • यदि जुड़वां बेटियों के जन्म से पहले एक लड़की का जन्म होता है, तो इस स्थिति में तीसरा खाता खोला जा सकता है।
  • यदि जुड़वां या तीन लड़कियों के जन्म के बाद एक लड़की का जन्म होता है, तो तीसरा सुकन्या समृद्धि बैंक खाता नहीं खोला जा सकता है।

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत मिलने वाले लाभ –

  • अधिक ब्याज दर– वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के मुताबिक 7.6% की दर से ब्याज दिया जाता  है।
  • माता-पिता सुकन्या खाता ट्रांसफर के मामले में SSY खाते  को देश के एक हिस्से से दूसरे बैंक/ डाकघर में स्वतंत्र रूप से ट्रांसफर करवा सकते है।
  •  5 लाख रु तक tax में छूट मिलती है।
  • इस योजना मे  गारंटिड रिटर्न प्राप्त होता है।
  • अपनी हैसियत के हिसाब से कोई भी व्यक्ति एक वर्ष में न्यूनतम 250 रु और अधिकतम 1.5 लाख रु प्रतिवर्ष का जमा कर सकता है।
  • इस योजना में वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज का लाभ भी मिलता है।
  • सुकन्या समृद्धि योजना को मैच्योर होने में  21 साल का समय लगता है।
  • इसमे आपको केवल 15 साल तक ही निवेश करना पड़ता  है। उसके बाद 6 साल तक आपको इंतजार करना पड़ता है। 21 साल पूरे होने के बाद आपको आपकी सारी निवेश राशि  ब्याज के साथ आपको दे दी जाती है।
  • इसमें जमा हुई राशि पर आपको कोई भी टैक्स नहीं देना पड़ेगा।
  • निवेश की गई राशि पर बचत खाते से ब्याज दर अधिक है।
  • जैसे-
प्रतिमाह जमा राशि 250 रूपये
एक वर्ष का जमा राशि 3,000 रूपये
15 वर्ष का जमा कुल राशि 45,000 रूपये
21 वर्ष की आयु के बाद  1,34,691 रूपये (एक लाख चौतीस हजार छः सौ इक्यानवे रूपये)

 

इस योजना में निवेश के बाद धन राशि कैसे प्राप्त करें?

  1. Sukanya Samriddhi Yojana में पैसे निकलवाने के लिए आपकी लड़की की उम्र कम से कम 18 साल की होनी चाहिए।
  2. आप अपनी लड़की की उच्च शिक्षा के लिए भी पैसे निकाल सकते हैं। इसमें आप निवेश की गई राशि का 50% ही पैसा निकाल सकते हैं।
  3. यदि आपकी बेटी की उम्र 21 वर्ष हो गई है और आप शादी करना कहते है, तो आप इसमें से पूरा पैसा निकलवा सकते हैं तथा आपको यह अकाउंट बंद करवाना होगा ।

sukanya samriddhi yojana-chart

ऊपर दिए गया सुकन्या चार्ट एक उदाहरण है जिसमे बेटी का 5 साल की उम्र में सुकन्या खाता खुलवाया जाता है, जिसमे प्रतिमाह 1 हजार रुपये जमा किये जाते है। इस तरह से बेटी के खाते में प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये  जमा होते है, जिस पर 608 रु ब्याज मिलता है। वर्ष के अंत में ब्याज सहित कुल 12,608 रु राशि बैंक के खाते में जमा होंगे।

15वर्ष तक जमा करने पर बेटी के 18 वर्ष होने पर ब्याज सहित कुल रु 3,39,802 हो जायेंगे। माता-पिता बेटे के सुकन्या खाते में 15 वर्ष तक ही पैसे जमा कर सकते है, इसके बाद जमा कुल राशि पर प्रतिवर्ष ब्याज मिलता रहता है, जब तक बेटी की उम्र 21 वर्ष न हो जाए।

सुकन्या समृद्धि योजना में आवेदन कैसे करें?

sukanya samriddhi yojana (SSY) योजना में खाता खोलने के लिए पोस्ट ऑफिस बैंक (Post Office Bank) में खाता खुलवा सकते है। अथवा आप अधिकृत वाणिज्यिक बैंकों में भी खाता खुलवा सकते है ।

आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज कौन कौन से है?

  • Post Office या किसी Bank में Sukanya Samriddhi Scheme में,आवेदन करने के लिए जाना होगा,
  • यहां आपको एक सुकन्या समृद्धि योजना -आवेदन फॉर्म  लेना होगा (जोकि आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस से प्राप्त होगा) होगा,
  • इसके बाद आपको उस फॉर्म  को ध्यानपूर्वक भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्व – अभिप्रमाणित  करके  आवेदन फॉर्म  के साथ अटैच करना होगा और
  • आपको सभी दस्तावेजो जैसे बच्ची का आधार
  • लड़की का आधार कार्ड ,
  • माता-पिता की कोई एक ID ,
  • बच्ची की बैंक खाता पासबुक ,
  • सक्रिय मोबाइल नंबर और
  • पासपोर्ट आकार की बालिका की फोटो आदि
  • कार्ड  व  आवेदन फॉर्म  को उसी  कार्यालय  में, जमा करना होगा और
  • अन्त में, इसकी  रसीद  प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

  निष्कर्ष –

सभी अभिभावकों को समर्पित इस Article में हमने आपको विस्तार से ना केवल Sukanya Samriddhi Yojana के बारे में  बताया बल्कि इस योजना के तहत प्राप्त होने वाले आकर्षक लाभ एंव फायदों के बारे मे भी जानकारी प्रदान की ताकि आप आसानी से इस योजना मे आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके और अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें।

अन्तः, हम उम्मीद करते हैं कि,आप सभी पाठकों को हमारा यह Article बेहद पसंद आया होगा,जिसके लिए आप हमारे इस Article को लाइक, शेयर व कमेंट करेंगें।

इस लेख में किसी प्रकार की त्रुटि के लिए हम आपसे क्षमा मांगते है।

Leave a Comment