UP kanya sumangala yojana :-आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना क्या हैं। कैसे आप मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजन का लाभ ले सकते हैं और कौन-कौन से व्यक्ति इस योजना के तहत लाभ ले सकते हैं। और किस प्रकारआप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस पोस्ट में आप जानेंगे?
- kanya sumangala yojana योजना क्या हैं?
- इस योजना का लाभ कौन-कौन से व्यक्ति प्राप्त कर सकता हैं?
- kanya sumangala yojana का पैसा कब और कैसे मिलता हैं?
- kanya sumangala yojana के लिए आवेदन किस प्रकार करें ?
- आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ कौन कौन से हैं ?
kanya sumangala yojana योजना क्या हैं?
समाज में प्रचलित कुरीतियां एवं भेद-भाव जैसेः कन्या भ्रूण हत्या, असमान लिंगानुपात, बाल विवाह एवं बालिकाओं के प्रति परिवार की नकारात्मक सोच जैसी प्रतिकूलताओं के कारण आए दिन बालिकायें/महिलायें अपने जीवन, संरक्षण, स्वास्थ एवं शिक्षा जैसे मौलिक अधिकारों से वंचित होती जा रही हैं। इन सामाजिक कुरीतियों को दूर करने हेतु सरकारी और गैर-सरकारी स्तर पर निरन्तर प्रयास भी किये जा रहे हैं। इसी परिवेश के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा Mukhyamantri kanya sumangala के रूप में नई पहल की गई जिसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मा0 श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा इस योजना की शुरुआत 25 अक्टूबर 2019 को की गई थी । इस योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करना, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकना, बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाना बालिकाओं के स्वास्थ्य और शिक्षा को प्रोत्साहन करना, बालिकाओं के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करना शामिल हैं।
इस योजना का लाभ कौन-कौन से व्यक्ति प्राप्त कर सकता हैं?
- आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी नागरिक होना चाहिए,
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपयो से अधिक नहीं होनी चाहिए,
- आवेदक के परिवार में अधिकतम 2 बेटियां होनी चाहिए,
- आवेदक के पास अपने निवास को प्रमाणित करने के लिए बिजली बिल, पानी बिल, पहचान पत्र, आधार कार्ड या फिर टेलीफोन बिल होना चाहिए व आदि।
उपरोक्त सभी योग्यताओं को पूरा करने के पश्चात आप इस योजना में आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
kanya sumangala yojana का पैसा कब और कैसे मिलता हैं?
- प्रथम श्रेणी : बालिका के जन्म होने पर रू0 2000 एक मुश्त
- द्वितीय श्रेणी : बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरान्त रू0 1000 एक मुश्त
- तृतीय श्रेणी : कक्षा प्रथम में बालिका के प्रवेश के उपरान्त रू0 2000 एक मुश्त
- चतुर्थ श्रेणी : कक्षा छः में बालिका के प्रवेश के उपरान्त रू0 2000 एक मुश्त
- पंचम श्रेणी : कक्षा नौ में बालिका के प्रवेश के उपरान्त रू0 3000 एक मुश्त
- षष्टम् श्रेणी : ऐसी बालिकायें जिन्होंने कक्षा 10/12वीं उत्तीर्ण करके स्नातक-डिग्री या कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो। रू0 5000 एक मुश्त आदि।
इस प्रकार kanya sumangala yojana में आपको उपरोक्त चरणो में लाभान्वित किया जायेगा।
kanya sumangala yojana के लिए आवेदन किस प्रकार करें ?
Step 1 – Register Your Self
- Kanya Sumangala Yojana 2024 में, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले हमारे सभी अभिभावको को इसकी Official Websiteके होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- अब इस पेज पर आपको क्विक लिंक्स के सेक्शन में ही( Apply Here ) का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- अब इस पेज पर आपको कुछ दिशा – निर्देशो को पढ़ना होगा और अपनी स्वीकृति देनी होगी,
- इसके बाद आपके सामने इसका रजिस्ट्रैशन फॉर्म खुलेगा उस फार्म मे जो भी डिटेल मांगी जय उसे भरने के पश्चात Submit कर दें ।
आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ कौन कौन से हैं ?
- बैंक खाते की पासबुक की फोटो कॉपी। (माता या पिता या बालिका के नाम से)
- निवास प्रमाण पत्र :- राशन कार्ड, आधार कार्ड, पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, गैस कनेक्शन बुक, बिजली बिल, पानी बिल, टेलीफोन बिल, या बैंक पासबुक में से कोई एक।
- फोटो पहचान पत्र :- आधार कार्ड, पैन कार्ड , पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट में से कोई एक।
- परिवार के वार्षिक आय से सम्बंधित स्व-सत्यापन।
- निर्धारित प्रारूप पर शपथ पत्र।
- बालिका का नवीनतम फोटो।
- आवेदक व बालिका का संयुक्त नवीनतम फोटो।
- विधिक रूप से गोद लेने वाले का प्रमाण पत्र। (अदि आगू हो)
- Affidavit सर्टिफिकेट।
- (प्रथम श्रेणी में) जन्म प्रमाण पत्र।
- (तृतीय श्रेणी में) एडमिशन सर्टिफिकेट। (प्रथम क्लास का)
- (चतुर्थ श्रेणी में) एडमिशन सर्टिफिकेट। (छठी क्लास का)
- (पंचम श्रेणी में) एडमिशन सर्टिफिकेट। (9वीं क्लास का)
- (षष्ठम् श्रेणी में) Admission fee receipt in Degree/Diploma course.
- (षष्ठम् श्रेणी में) 10th/12th Certificate/Mark sheet.
सारांश :
कन्या सशक्तिकरण को समर्पित हमने इस आर्टिकल में,आप सभी अभिभावको को Kanya Sumangala Yojana 2019 के बारे में विस्तारपूर्वक बताने के साथ ही आपको हमने इस योजना में, आवेदन करने की पूरी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को भी समझाने का प्रयास किया है। ताकि आप सभी इसका लाभ उठा सकें।
अन्तः हमे उम्मीद है कि,आपको हमारा यह लेख बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस लेख को लाइक कर,आप उसे जरूर शेयर करेगे और कमेंट करके अपने विचार व सुझाव भी हमारे साथ साझा करेंगे।
धन्यवाद !